Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड: नक्सलियों ने बीते 199 दिनों में 35 वाहनों में की आगजनी,...

झारखंड: नक्सलियों ने बीते 199 दिनों में 35 वाहनों में की आगजनी, दो लोगों की हत्या कर दी

झारखंड: नक्सलियों ने बीते 199 दिनों में 35 वाहनों में की आगजनी, दो लोगों की हत्या कर दी

रांची : लेवी नहीं तो विकास नहीं, झारखंड में नक्सलियों का यह कथन समय-समय पर चरितार्थ होता रहा है. बीते 199 दिनों में (आठ जनवरी से 27 जुलाई) नक्सलियों और अपराधियों ने 35 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अपराधियों और नक्सलियों ने लेवी के लिए विकास कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की है.

इतना ही नहीं उनलोगों ने दो लोगों की हत्या भी की है. गौरतलब है कि लेवी नहीं मिलने पर अपराधी और नक्सली संगठन हत्या और आगजनी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.

हर बार पुलिस घटना का अनुसंधान करने और विकास योजना को पूरा कराने के लिए ठेकेदारों को भरोसा दिलाती है. निर्माण स्थल पर पुलिस भी कभी-कभी कैंप करती है. लेकिन मौका पाकर नक्सली और अपराधी घटना को अंजाम देते हैं.झारखंड: दो अगस्त तक बारिश , 30-31 जुलाई को रांची में भारी बारिश का अनुमान

जानें कब-कब आगजनी और हत्या की घटना को दिया गया अंजाम
– 27 जुलाई 2024 : हजारीबाग में तिवारी गिरोह के अपराधियों ने कोल परियोजना कार्य में लगी कंपनी के हाइवा और ग्रेडर मशीन में आगजनी की थी.

– 27 जुलाई 2024 : लातेहार में टीएसपीसी उग्रवादियों ने कोयला ढुलाई में लगे दो हाइवा में की आगजनी की थी.

-18 जुलाई 2024 : रांची के मैक्लुस्कीगंज में कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादियों ने हमला कर मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

-12 जून 2024 : चतरा जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मिक्सर मशीन को जंगल में फूंक दिया था.

– 28 जून 2024 : पलामू के हैदरनगर में भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

– 29 मई 2024 : रांची के मैकलुस्कीगंज-चामा रोड पर अपराधियों ने कंटेनर गाड़ी के साथ-साथ एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया था.

– 25 मई 2024 : हजारीबाग के बड़कागांव में अपराधियों ने पांच ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा 15 मई को तीन और 18 मई को चार ट्रैक्टरों में आग लगा दी थी.

– 02 मार्च 2024 : रांची के पिठोरिया में एक स्टोन माइंस प्लांट में नक्सलियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी थी.

– 08 जनवरी 2024 : गुमला में नक्सलियों ने एक दर्जन वाहनों में आगजनी कर दिया था. पर्चा छोड़कर खनन व परिवहन का काम बंद करने का सुनाया फरमान था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments