झारखंड: दो अगस्त तक बारिश , 30-31 जुलाई को रांची में भारी बारिश का अनुमान
रांची : झारखंड में 2 अगस्त तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी डाटा के अनुसार 2 अगस्त तक राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में 2 से 3 °C की गिरावट हो सकती है. पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई जबकि राज्य में कहीं- कहीं पर भारी बारिश भी हुई. राज्य में मॉनसून गतिविधि सक्रिय रही. सबसे अधिक वर्षा 77 एमएम दारू (हजारीबाग) में दर्ज की गयी. उच्चतम तापमान 37.4°C गोड्डा में जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 °C चाईबासा में दर्ज किया गया. शनिवार को दिन में सबसे अधिक
बोकारो में 49.5 एमएम बारिश हुई.
28 जुलाई को खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई को खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, पलामू और गढ़वा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 30 और 31 जुलाई को राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी भागों गढ़वा, पलामू , लातेहार, चतरा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, दुमका और देवघर में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश से सिर्फ भर रहे गड्ढे, भूगर्भ में नहीं बढ़ा है पानी
राजधानी में 1 जून से 27 जुलाई तक 314 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिससे शहर के ड्रेनेज सही नहीं होने के कारण गड्ढे ही भरे है. कई शहरी क्षेत्रों में भूगर्भ जल का लेबल नहीं बढ़ा है. जिससे गर्मी के कारण सूखे हुए बोरवेल बरसात में भी चालू नहीं हो पाये हैं. अगर रांची में आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो जल संकट की स्थिति बन सकती है.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बनवारी लाल का इस्तीफा स्वीकार किया