Jharkhand: झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. विधानसभाध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सदन में प्रश्नकाल चल रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्षियों को बहुत सारी चिंताएं हैं. वह बैठ नहीं पा रहे हैं. जब से जेल से बाहर आया हूं, इनको ज्यादा ही कांटा चुभ रहा है.
इन्हें भरपूर संतुष्ट करेंगे. इनका धरना प्रदर्शन भी देखा. इनकी मंशा भी समझ रहा हूं. सभी सवालों को नोट किया जा रहा है. सबका बिंदुवार जवाब दिया जायेगा. नौकरी से लेकर जितनी भी इच्छाएं हैं, सभी के बारे में बताया जायेगा.झारखंड: चौथे दिन बड़ा बैनर लेकर सदन पहुंची बीजेपी, हेमंत सरकार को घेरा