झारखंड: चौथे दिन बड़ा बैनर लेकर सदन पहुंची बीजेपी, हेमंत सरकार को घेरा
रांची : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. बीजेपी बड़ा सा बैनर लेकर सदन पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रही है. इस बैनर में भ्रष्ट, निकम्मी, झूठी, लुटेरी और युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार जवाब दो लिखा है. साथ ही कई सवाल लिखे हैं.
मनरेगा कर्मी के परमानेंट का क्या हुआ, सहायक पुलिस के परमानेंट का क्या हुआ, होमगार्ड के परमानेंट का क्या हुआ, पोषण सखी के परमानेंट का क्या हुआ, पारा शिक्षक के परमानेंट का क्या हुआ, कंप्यूटर कर्मी डाटा ऑपरेटर का परमानेंट का क्या हुआ, जल सहिया के परमानेंट का क्या हुआ, शिक्षकों की मांग पूरी करो, बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ, स्थानीय नीति नियोजन नीति का क्या हुआ, नगर पालिका की सफाई कर्मियों की मांगे पूरी करो समेत तमाम मुद्दों बैनर में लिखे हैं.
झारखंड को संवारने के लिए भारतीय जनता पार्टी है – अमर बावरी
नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने कहा कि हम सारे मुद्दे लेकर आये हैं. हेमंत सरकार ने अनुबंधकर्मी, संविदाकर्मी और बेरोजगार युवाओं से झूठा वादा करके सत्ता हासिल की है. यह सरकार का आखिरी सत्र है. कहा कि बीजेपी हेमंत सरकार को सारे वादे याद दिला रही है. कहा कि उनका तो कुछ होना जाना है नहीं, एक नैतिकता के आधार से सदन का इस्तेमाल कर झारखंड की जनता से माफी मांग लें और झारखंड की जनता को बक्छ दें. झारखंड की जनता को उनका हाल पर छोड़ दें. जनता अपना निर्णय खुद ले लेगी. झारखंड को संवारने के लिए भारतीय जनता पार्टी आगे है.
हेमंत सोरेन के घोटाले के सामने यह लिस्ट काफी छोटी – बिरंची