प्रशासन की चुक की वजह से युवक की कुआं में गिरने से गई जान
मृतक युवक के परिजन को प्रशासन दे 10 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी – गौतम
फोटो -1
इचाक संवाददाता
टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के अंतर्गत नारायणपुर में पुलिस के डर से दौडने के क्रम में दो युवा कुआं में गिरने से 25 वर्षीय मुकेश कुमार यादव की मौत हो गई। जबकि दुसरा युवक को घायल अवस्था में निकाल लिया गया।पुलिस की लापरवाही से हुई मौत पर पुलिस महकमा पर सवाल खड़ा हो गया।अक्रोशित ग्रामीणों ने आक्रोश में पुलिस पर जमकर भड़ास निकाला। सुचना मिलते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता घटना स्थल पास पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए।गौतम कुमार ने पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की एक पुलिस का काम पब्लिक का सेवा करना होता।लेकिन पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक बन गया।एक पुलिस के गलत व्यवहार व डर के वजह युवक दौड़ा और उसकी मौत हो गई।युवा नेता गौतम कुमार ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के पत्नी को सरकारी नौकरी,10 लाख मुवावजा ,अबुआ आवास योजना का लाभ,आपदा प्रबंधन से 4 लाख रुपया मुहैया करवाने का मांग किए।मौके पर मौजुद खैरा पंचायत के मुखिया कुमारी माधुरी व पसस विनय प्रसाद व अन्य प्रतिनिधियों ने भी उचित मुआवजा के लिए डटे रहे।घटना से पुरा क्षेत्र के लोग मर्माहत है।मृतक मुकेश कुमार यादव की पत्नी खुशबू कुमारी ,दो छोटे छोटे बच्चे ,बुजुर्ग माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।