Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Jharkhand Assembly : मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, दो बजे तक...

Jharkhand Assembly : मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

Jharkhand Assembly : मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र Monsoon session चल रहा है. जो 2 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. मानसून सत्र के तीसरे दिन, सदन की कार्रवाई सुबह 11:00 से शुरू हो गई, लेकिन सत्र हंगामेदार होने के कारण इसे दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित किया गया. दरअसल सत्र की शुरुआत से पहले ही इसके हंगामेदार होने के पूरे आसार थे.

प्रश्न काल की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि सीएम के खिलाफ साजिश हुई थी. बाबूलाल मरांडी पहले ही कह चुके थे कि जोहार यात्रा जेल यात्रा बनेगी. निशिकांत दुबे भी यह बात कह चुके थे. ऐसे में भाजपा नेताओं को कान पकड़ कर के माफी मांगनी चाहिए.

सोमवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन भी जोरदार हंगामा हुआ. इसी दिन सदन में पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया था. सदन की कार्यवाही पहले साढ़े 12 बजे फिर मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया गया. 4833.39 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया गया.

बता दें कि मानसून सत्र हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का अंतिम सत्र होगा. इसके बाद इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मानसून सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों के तेवर गर्म है.झारखंड: JMM ने केंद्र की आलोचना की, रेल मंत्री से काम पर ध्यान देने को कहा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments