हाईवा एसोसिएशन ने किया अनिश्चित कालीन रेल रोको अभियान का आह्वान
निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा: अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार की सुबह निरसा हाईवा एसोसिएशन के बैनर तले संगठन के अध्यक्ष उज्जवल तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में हाईवा मलिक खुशरी मोड़ के समीप रेलवे ओवरब्रिज के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व के कई आंदोलन के बाद जब एम पी एल में कोयले का परिचालन रेल से करने की शुरुआत की गई तब बैठक में यह सहमति बनी थी कि कोयल का कुल पचास प्रतिशत परिचालन हाईवा से किया जाएगा वहीं शेष पचास प्रतिशत कोयले की परिचालन रेलवे के माध्यम से की जाएगी पर विगत कई दिनों से हाईवा से कोयले का परिचालन धीरे-धीरे एक साजिश के साथ कम किया जा रहा है जिससे हाईवा मालिकों के बीच रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
हाईवा नहीं चलने के कारण हाईवा मलिक के सामने कई वित्तीय समस्याएं खड़ी हो गई हैं जिससे बेरोजगारी की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है हाईवा से जुड़े सैकड़ो लोग बेरोजगार होने की स्थिति में आ गए हैं।
ऐसी स्थिति को देख एसोसिशन के द्वारा एम पी एल में कोयले परिचालन में लगे रेल को अनिश्चित कालीन रोकने का निर्णय लिया गया है।
वही मौके पर उपस्थित हाईवा ऑनर संजय सिंह ने कहा कि अगर एम पी एल हाईवा मालिकों की बातों पर अपनी सहमति नहीं बनाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक एम पी एल की रेलवे ट्रैक को जाम रखा जाएगा जिससे रेल से कोयले का परिचालन एम पी एल में नहीं हो सके।
हालांकि इस दौरान एम पी एल प्रबंधन की तरफ से हाईवा एसोसिएशन के साथ वार्ता करने की बात हुई जिसके बाद एसोसिएशन के कई अधिकारी तथा हाईवा मलिक एम पी एल प्रबंधन से वार्ता करने एम पी एल गए। फिलहाल रेलवे ट्रैक बाधित है और हाईवा मलिक धरने पर बैठे हुए हैं।