Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Jharkhand Assembly Session: बड़ा बांका रेल हादसे पर सभी दलों के विधायकों...

Jharkhand Assembly Session: बड़ा बांका रेल हादसे पर सभी दलों के विधायकों ने शोक जताया

Jharkhand Assembly Session: बड़ा बांका रेल हादसे पर सभी दलों के विधायकों ने शोक जताया

रांची : चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो में आज तड़के हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गयी. इस हादसे में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गये. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये. झारखंड विधानसभा में बड़ाबांबो रेल हादसे पर सभी दलों के विधायकों ने शोक व्यक्त किया.

विधायकों ने पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की और घायलों के इलाज के लिए तुरंत सहायता उपलब्ध कराने की अपील की. सभी दलों ने रेल हादसे को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को लेकर जोर दिया. रेल सुरक्षा और प्रबंधन में सुधार के लिए प्रभावी नीतियों और उपायों को लागू करने की बात कही. ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना होने से रोका जा सके.

विस से सीधे घटनास्थल के लिए रवाना हुए बन्ना गुप्ता

बड़ाबांबो रेल हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस रेल हादसा काफी दुखद है. राज्य सरकार ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों के इलाज की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घायलों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. बन्ना ने कहा कि वो अभी घटनास्थल पर जा रहे हैं.

हर हादसे पर इस्तीफा मांगना उचित नहीं – बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रेल मंत्रालय सभी विषयों पर जांच करेगी. इस तरह का हादसा होने पर दुख होता है. कही भी दुर्घटना हो सकती है. दुर्घटना मानवीय भूल से या फिर एक्सीडेंटल भी हो सकता है. हर बार घटना होने पर अगर इस्तीफा मांगा जाना सही नहीं है.हाईवा एसोसिएशन ने किया अनिश्चित कालीन रेल रोको अभियान का आह्वान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments