Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़गरीब, मजलूम और जरूरतमंदों के लिए है मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट

गरीब, मजलूम और जरूरतमंदों के लिए है मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट

जामताड़ा/चंदन सिंह: मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट संस्थान गरीब मजलूम और जरूरतमंदों के लिए है समाज का जो पीड़ित वर्ग है जो प्रताड़ित है यह संगठन उसके लिए मुखर होकर काम करता है और न्याय दिलवाने का प्रयास करता है। यह कहना है मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष सगीर खान का सगीर खान संस्थान के तीसरे स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कहीं बता दे की जामताड़ा गिरिडीह एवं देवघर जिला के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शनिवार को चित्रा गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था

जहां संगठन से जुड़े सभी जिले के पदाधिकारी शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर खान ने कहा कि मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट ऐसी संस्था है जो मानव के अधिकार के लिए कार्य करती है और उनका हक दिलाने का प्रयास करती है अपने क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय थाना समाहरणालय अनुमंडल कार्यालय जहां भी जरूरतमंद लोग परेशान दिखे उनकी परेशानी को समझिए और समाधान करवाने का प्रयास कीजिए सक्षम लोग तो अपना काम करवा ही लेते हैं लेकिन गरीब और मजबूर न्याय के लिए दर-दर भटकते रहते हैं वैसे लोगों का सेवा करना ही मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य है।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र रवानी ने कहा कि तीसरी स्थापना दिवस पर सभी संगठन के पदाधिकारी एक मंच पर उपस्थित हुए हैं और संगठन विस्तार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने को लेकर विचार विमर्श किया गया है सभी पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है कि वह संगठन का विस्तार करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments