जामताड़ा/चंदन सिंह
सिवलीबाड़ी और कासीडंगाल के बीच उच्च स्तरीय पुल का किया शिलान्यास: मंत्री इरफान अंसारी
मिहिजाम स्थित सिवलीबाड़ी और कासीडंगाल के बीच उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा विधिवत रूप से किया गया। वर्षों से प्रतीक्षित इस पुल का निर्माण अब साकार हुआ है, जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। यह पुल झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण साधन बनेगा और विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। वही मंत्री इरफान अंसारी ने अपने संबोधन में कहा लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह पुल बनेगा, लेकिन मैंने जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर रहा हूं। यह पुल बनने से लोगों को बंगाल जाने में बहुत सुविधा होगी और इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुल के निर्माण से पहले क्षेत्र के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, विशेषकर आदिवासी समुदाय, जो मुख्यधारा से कटे हुए थे। मैंने आदिवासी समुदाय से को भरोसा दिलाया था उसे आज पूरा किया है। अब यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही क्षेत्र के संपूर्ण विकास की प्रक्रिया तेज होगी। साथ ही उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने कभी आदिवासी और मूलवासी समुदायों के हित में काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जात-पात में बांटने की राजनीति कर रही है और विकास के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की तारीफ करते हुए कहा हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में राज्य में समग्र विकास हो रहा है। हमें फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाना है और विकास की इस धारा को जारी रखना है।