आधुनिक तरीके से खेती करने का प्रशिक्षण किसानो को दिया गया
फोटो -1
इचाक संवाददाता
इचाक प्रखंड के ग्राम डुमरौन पंचायत डुमरौन में कृषक प्रतियोगिकी अभिकरण आत्मा हजारीबाग के सौजन्य से कृषक पाठशाला के माध्यम से टमाटर की खेती एवं खीरा की उन्नत खेती के बारे में किसानों को बताया गया एवं बीज उपचार की विधि बताई गई एवं इचाक प्रखंड के किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने से फायदे एवं अधिक कमाई करने की कृषि पर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित की गई बिटीएम पुष्पा कुमारी ने बताया कि आत्मा हजारीबाग के सौजन्य से कृषक पाठशाला के माध्यम से किसानों को उच्च तकनीकी हेतु वैज्ञानिकों के द्वारा बताई गई तरीके से खेती करने से कम लागत और अधिक कमाई होती है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एफ ऐ सी अध्यक्ष दिगम्बर कुमार मेहता बिटीएम पुष्पा कुमारी कृषक मित्र उदय पासवान रामकृष्ण पूनम कुमारी मुरलीधर मेहता को किसान बसंत राम नंदकिशोर राम सुनील मेहता अनिल कुमार विशेश्वर गोप रीना देवी रामानी देवी कांति देवी अरुण देवी सरिता देवी पार्वती जागेश्वर साव रोजाना यादव तेजनी देवी संगीता कुमारी पूनम कुमारी अरुण यादव मनी देवी गुलाबी देवी दिनेश राम विकास कुमार एवं दर्जनों किसान उपस्थित है