कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता ने किया सदर प्रखंड के नगवां एवं सिंदूर पंचायत मैं जनसंपर्क
फोटो -1
इचाक संवाददाता
इचाक: हजारीबाग-कांग्रेस नेता पूर्व सदर विधानसभा के उपविजेता डॉ आरसी मेहता ने सदर प्रखंड के नगवां एवं सिंदूर इत्यादि पंचायतो का दौरा किए,इसी दौरान नगवां टोल प्लाजा के सभा में डॉ मेहता ने कहा की झारखंड के विभाजन के बाद पहली बार सरकार द्वारा झारखंड वासियों के हित के लिए दर्जनों सौगात दिया गया है जिसमें मैंइया महिला सम्मान योजना महिलाओं के कल्याणकारी योजना है इस योजना का लाभ सभी परिवार के लोग उठावें क्योंकि इस योजना के साथ 21 से 49 वर्ष की महिलाएं हर परिवार में है। जो जिला के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक खाता जरुरी है इसे लेकर आप पंचायत स्तरीय शिविर में जा ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म भरे। किसी कारण राशन कार्ड में नहीं है तो माता पिता के घर का राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं जो 15 अगस्त के पहले फार्म भर भरेगे उसे रक्षाबंधन के दिन संभवतः खाते में 1000 सरकार द्वारा भेजा जाएगा अबुवा आवास सभी कच्चे मकान घरवाले लोगों मिलेगा उसका लाभ उठाएं 2 लाख तक कृषि कर्ज माफी 200 यूनिट निशुल्क बिजली सोना सोबरण साड़ी धोती 51 से लेकर जीवन पर्यंत सभी वर्ग के महिलाओं को पेंशन संपूर्ण झारखंड में यात्री बस की सुविधा लाखों लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना बेरोजगारों को बोलोरो गाड़ी सब्सिडी पर पशुधन देना, मुर्गी फॉर्म झारखंड सरकार द्वारा हजारीबाग वासियों को नगवा टोल टैक्स को संपूर्ण जिला वासियों के लिए फ्री किया गया है, हत्यारे पूर्व हजारीबाग डीसी सिंपसन पार्क से सिमसंन शब्द हटाना, होमगार्ड को सहायक पुलिस का दर्जा देना पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देना कृषकों को सब्सिडी में विज देना झारखंड के गांव को सड़क से जोड़ना नदी तालाब बनाना इत्यादि सैकड़ो सराहनीय कार्य झारखंड सरकार द्वारा किया गया है
उपरोक्त जन कल्याणकारी योजना से सर्वांगीण विकास हो रहा है पुण; डॉ मेहता ने कहा इसी उपरोक्त कल्याणकारी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में जाएगी और निश्चित तौर पर चुनाव जीतकर पुनः गठबंधन की सरकार बनेगी। जिसमें कांग्रेस का भूमिका अहम होगी जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला संजय दास शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ब्रजकिशोर मेहता प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस उपाध्यक्ष जगदीश राम पूर्व प्रमुख दीपक कुमार मेहता सरउफुल हक राकेश गुप्ता मोदी मेहता सतीश कुमार मंटू कुमार अरुण मेहता बबलू मेहता अजय कुमार पंकज मेहता कैलाश मेहता अजय यादव साकेत राम राम कांग्रेस नेता विजय मेहता प्रभु मेहता कैलाश प्रसाद विनोद सिंह किशोरी महतो विजय पासवान रमेश भुइयां बबलू राम राम अरुण मेहता गिरधारी मेहता बीरबल मेहता इत्यादि भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिए।