*मैथन में जिला कप्तान ने किया क्राइम मीटिंग, एचपी जनार्धनन दिए कई दिशा निर्देश*
निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा। मैथन स्थित डीवीसी गेस्ट हाउस में धनबाद जिला एसएसपी एचपी जनार्धनन के नेतृत्व में मासिक क्राइम मीटिंग किया। जहां सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के साथ जिला के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी रहे। एसएसपी ने मीडिया को बताते हुए पुलिस विभाग की जिला स्तरीय क्राइम बैठक है। जिससे जिला के सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, डीएसपी बैठक में उपस्थित है। मीटिंग में पिछले 6 माह की जो कार्य पुलिस विभाग द्वारा किया गया है, उसे देखा गया खासकर मर्डर , डकैती, लूट, रेप,चोरी, चैन स्नैकिंग साथ में पिछले 6 महीने में थाने में जो वारंट और कुर्की प्राप्त हुई है, उसके डिस्पोजल के लिए थाना प्रभारी ने क्या-क्या कार्रवाई की है उसे पर चर्चा की गए वैसे अपराध जैसे बंद घर में चोरी, चैन स्नैकिंग मामलों पर पुलिस विभाग ने क्या कार्रवाई और कार्य करना है। बैठक में सभीको दिशा निर्देश दिया गया आने वाले पर्व त्योहार और विधानसभा चुनाव को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया है।