जामताड़ा/चंदन सिंह
पोसोई मोङ पर चलाया गया जाँच अभियान ब्रेथ एनालिसिस से की गई छोटे बड़े वाहन चालकों की जांच
सड़क दुर्घटना में कमी आए और कैजुअल्टी कम हो इस दिशा में पुलिस विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जाता है। गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर डीएसपी चंद्रशेखर की अगुवाई में जांच अभियान चलाया गया। जिसमें प्राथमिकता से यह देखा गया कि वाहन चालक शराब पीकर या नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन तो नहीं चला रहे हैं। इसी कड़ी में छोटे बड़े वाहन चालको का ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जांच किया गया।
जांच अभियान के क्रम में पोसोई मोड़ के समीप आने जाने वाले सभी छोटे और बड़े कमर्शियल वाहनों की जांच की गई। जिसमें पिकअप से लेकर ट्रक और बस के चालक शामिल थे। लगभग दर्जनाधिक वाहनों के चालकों का पुलिस टीम ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया। जांच के क्रम में एक भी नशे की हालत में नहीं पाए गए। इस संदर्भ में डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने तथा कैजुअल्टी काम करने की दिशा में पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी निर्देश के आलोक में एसपी अनिमेष नैथानी के आदेश पर जांच अभियान चलाया गया है। यह अभियान नियमित रूप से जिले के विभिन्न सड़कों पर चलाया जाएगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी करवाई होगी।