Saturday, September 21, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़डीआईजी ने किया महिला थाना का निरीक्षण, महिला को उचित सुविधा मिलेगी

डीआईजी ने किया महिला थाना का निरीक्षण, महिला को उचित सुविधा मिलेगी

डीआईजी ने किया महिला थाना का निरीक्षण, महिला को उचित सुविधा मिलेगी

धनबाद मनोज कुमार सिंह

धनबाद। कोयलांचल के डीआईजी बोकारो सुरेन्द्र कुमार झा बुधवार को धनबाद पहुंचे जहां एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन और कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ धनबाद और बाघमारा महिला थाना का निरीक्षण किया। थाना के एक – एक कमरे, हाजत, स्वागत कक्ष को देखा और कई दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा की आज के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है महिला थाना को महिला ने अनुरूप बनाना है जिसकी समीक्षा की गई है। कहा की महिला थाना संवेदनशीलता और भावना के अनुकूल होना चाहिए। इसमें कांफ्रेंस की अच्छी सुबिधा, बच्चो के बैठने और आगंतुक को बैठने की सुविधा सहित पानी और सौचालय की अच्छी सुविधा होगी। साथ ही पुलिस लाइन के जर्जर भवन को लेकर भी कहा की समय – समय पर कार्य होते है और जो भी कार्य किए जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments