धनबाद के बरवाअड्डा मे चोरी की बाइक के साथ मास्टर माइंड समेत 3 गिरफ्तार, प्लानिंग चाउमीन की दुकान पर करता था
धनबाद/ मनोज कुमार सिंह
धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस ने मोटरसाइकल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये तीन बाईक चोर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अपराधियों के पास से 3 चोरी की बाईक समेत कुल 4 बाइक,रेंच छेनी,हथौड़ी,, स्क्रू ड्राइवर समेट बाइक चोरी में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री जब्त हुई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी शंकर कामती ने बताया की पकड़े गए अपराधियों ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र 4 के विभिन्न जगहों से दर्जनों मोटर साइकल की चोरी कर चुका है ।एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर और थानेदार सुनील कु रवि के नेतृत्व में छापेमारी कर रमेश सिंह के घर के अंदर से तीन बाइक बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान रवि कुमार सिंह,बजरंग विहार कालोनी, बरवाअड्डा,मो.दानीश,एवं रहमतगंज से मो जाकिर को गिरफ्तार किया गया है। रवि सिंह चोरी की बाइक अपने घर के छुपाकर रखता था। रवि के पिता रमेश सिंह का संरक्षण उन्हें प्राप्त था। बाइक घर के अंदर छुपाकर रखता था। जिसकी जानकारी पिता को भी थी। चोरी की बाइक को वे लोग जमुई, जामताड़ा एवं अन्य इलाकों में खपाते थें।