जामताड़ा/चंदन सिंह
साइबर पुलिस ने तीन अपराधी समेत नगद रुपये दो बाइक किए ज़ब्त
साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा पुलिस की लगातार कारवाई जारी है। पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल 3 अपराधियों को 8 मोबाइल, 8 सिम और 7 एटीएम कार्ड के साथ साथ साइबर अपराध के जरिए किए गए 8.21 लाख रुपए नगद भी बरामद किया है। सभी अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान एहतेशाम वकारिब ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी है। बीते एक माह के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के तिलाबाद और झरना पाड़ा गांव के विभिन्न जगहों से पकड़ा है। एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गिरफ्तार अपराधि 20 से 22 वर्ष के है। लंबे समय से ये सभी साइबर अपराध में लिप्त है। इनका लूट का कार्य क्षेत्र बंगाल, झारखंड और बिहार का इलाका है। गिरफ्तार सभी अपराधी साइबर अपराध के जरिए लूट के पैसे के बंटवारे के लिए जमा हुए थे। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी अपराधियों को पैसे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि जिले से साइबर अपराधियों के सफाए के लिए पुलिस काम कर रही हैं।