सिंदरी
सीताराम येचुरी के निधन पर शोक श्रधांजलि
सीपीआईएम पूर्वी झरिया लोकल कमिटी की ओर से पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर यूनियन कार्यालय चासनाला में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। सर्वप्रथम एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।
शोक सभा में पार्टी के जिला कमिटी सदस्य सुंदर लाल महतो ने कहा कि कामरेड सीताराम येचुरी ऐसे बहुमुखी प्रतिभा संपन्न राजनेता थे, जो देश में धर्मनिरपेक्ष गरिमा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए हैं। वे मजदूरों, किसानों, छात्रों, नौजवानों के अधिकारों के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहें हैं, साथ हीं वे दर्शनशात्र और अर्थशास्त्र के ज्ञाता भी थे। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में पूरे देश में शीर्ष स्थान पाए थे। उनके निधन से ना केवल पार्टी को बल्कि देश की स्वच्छ राजनीति को गहरा धक्का लगा है।
शोक सभा में पार्टी के पूर्वी झरिया लोकल कमिटी के सचिव योगेंद्र महतो, सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, बीमा कर्मचारी संघ के रजनीकांत मिश्रा, गोपाल विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, अमरजीत पासवान, मो सगीर, अरुण यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, महावीर दास, रजब अंसारी, धनंजय ओझा, जगदीश महतो, उमेश महतो, बटुक महतो, नारायण बाउरी, प्रेम लाल, विजय महतो, गोपाल लाल, सुशील दुबे सहित सैकड़ों मजदूरों ने श्रद्धांजलि दी।