Chaibasa: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पुराने डंप को ध्वस्त कर दिया. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने टोन्टो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू वनग्राम जिम्की इकीर और सेक्रेपी के आस-पास नक्सली डंप को ध्वस्त किया. साथ ही नक्सली डंप से दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री और पुराने हथियार को बरामद किया.
गौरतलब है कि बीते दस अक्टूबर 2023 से सुरक्षाबलों के द्वारा गोईलकेरा थाना क्षेत्र कुईड़ा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.