Saturday, September 21, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Chaibasa: पुराने नक्सली डम्प को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त

Chaibasa: पुराने नक्सली डम्प को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त

Chaibasa: पुराने नक्सली डम्प को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त

Chaibasa: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पुराने डंप को ध्वस्त कर दिया. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने टोन्टो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू वनग्राम जिम्की इकीर और सेक्रेपी के आस-पास नक्सली डंप को ध्वस्त किया. साथ ही नक्सली डंप से दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री और पुराने हथियार को बरामद किया.

गौरतलब है कि बीते दस अक्टूबर 2023 से सुरक्षाबलों के द्वारा गोईलकेरा थाना क्षेत्र कुईड़ा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.

कई बड़े नक्सली हैं सक्रिय
भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं, जिसे लेकर सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं.बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर सरकार से कहा, ‘देर होने से पहले कार्रवाई करें’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments