राँची।
अरुण कुमार झारखण्ड जदयू के सह प्रभारी बने।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से अरुण कुमार को झारखण्ड प्रदेश जदयू का सह प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने बताया कि इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफ़क़ अहमद ख़ान ने अधिसूचना जारी कर दी है। अरुण कुमार पूर्व में भी झारखण्ड के सह प्रभारी रहे हैं।
पुनः उनको सह प्रभारी बनाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधायक सरयू रॉय, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, पूर्व विधायक कामेश्वर दास, जदयू नेता आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, मधुकर सिंह, सागर कुमार, रेणु गोपीनाथ, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह, अख़्तर ख़ान, अखिलेश राय, आशा शर्मा, लालचन महतो, अशोक शर्मा एवं अन्य ने उन्हें बधाई दी।