दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।
सडक दुर्घटना मे गई एक युवक की जान
दारु-थाना क्षेत्र के पिपचो मे गुरुवार को एक बहुत ही दुखद और दर्दनाक घटना घटी जब एक बाइक सवार युवक की सडक दुर्घटना मे मौत हो गयी।मृत युवक अमित कुमार दास पिता कारू राम बिष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के मुरगाओं नावाटाड का रहनेवाला था। मृतक अपने घर से ब्लू रंग की ग्लेमर बाइक से हज़ारीबाग की तरफ जा रहा था तभी दारु थाना से थोड़ा पहले पिपचो के पास बाइक सवार युवक आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास मे सामने से आ रहे रोहित नामक बस संख्या जे एच 02 एटी 3330 से जो हज़ारीबाग से धनबाद जा रही थी उसकी चपेट मे आ गया।बस का पिछला चक्का उसके छाती के ऊपर चढ़ गया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही दारु थाना पुलिस मौक़े पर पहुंचकर घायल को पुलिस जीप से हज़ारीबाग भेज दिया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी।मृतक की मौत की खबर लगते ही उसके घर मे कोहराम मच गया। दारु थाना पुलिस और सोशल मीडिया के माध्यम परिजनों को जानकारी मिली और उसके बाद सभी भागे भागे अस्पताल पहुंचे। मृतक के शव का पोस्टमोर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।