जामताड़ा/चंदन सिंह
साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं पुलिसिया मुहिम में दो शातिर साइबर अपराधी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसमें एक पुराना हिस्ट्रीशीटर साइबर अपराधी भीम मंडल भी शामिल है। भीम मंडल अपने सहयोगी पप्पू मंडल के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ गांव स्थित बोका पहाड़ी के समीप झाड़ियां के बीच बैठकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। मामले का खुलासा साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। साइबर डीएसपी ने बताया कि एसपी अनिमेष नैथानी को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती के नेतृत्व में टीम गठित कर नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ स्थित बोका पहाड़ी के समीप छापेमारी की गई। जहां से भीम मंडल एवं पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 9 मोबाइल, 11 फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो पासबुक तथा एक चेक बुक बरामद किया गया है। इनके विरूद्ध साइबर थाना में 49/24 कांड दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह दोनों साइबर अपराधी बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली का लाइन काटने का मैसेज देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। भीम मंडल पुराना शातिर साइबर अपराधी है। जो वर्ष 2015 में नारायणपुर थाना कांड संख्या 62/15 में आरोपित है। शुक्रवार को दोनों साइबर अपराधियों का मेडिकल जांच कर कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है। मौके पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सहित अन्य मौजूद थे।