दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारू :दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरा एसबीआई बैंक के समीप गुरुवार को एक ट्रक जिसका नंबर जे एच 09AY 6017 है, एक व्यक्ति को कुचल डाला जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत आशिया निवासी गाजो राम उम्र लगभग 55 वर्ष है। घटनास्थल पर दारू थाना प्रभारी सफीक खान दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और वाहन चालक को अपने हिरासत में लेकर थाने लाया। वाहन चालक रंजीत कुमार जो बिहार का रहने वाला है उसने बताया कि अचानक ब्रेक लगाने से ब्रेक काम नहीं किया जिसके कारण ऐसा घटना घटा।
शव को 108 एंबुलेंस की मदद से थाने लाया गया। मृतक के परिवार वाले थाने पहुंचा जहां उन्होने कहा की इस व्यक्ति का एक बेटा है जो पूरी तरह से बेरोजगार है। भरण पोषण के लिए ये अकेला कमाने वाला व्यक्ति थे जब नहीं रहे इसलिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाते है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ट्रक हजारीबाग से बगोदर की ओर जा रही थी इसमें नए ऑटो भी लोड थी। बाजार में काफी भीड़ था। ट्रक चालक का ध्यान आगे की ओर था बाई तरफ अच्छी तरह से ध्यान नहीं देने के कारण व्यक्ति ट्रक के चपेट में आ गया जब तक गाड़ी रूकती तब तक ट्रक का पहिया माथे पर चढ़ गया जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही लोगों ने सामूहिक रूप से बताया कि प्रत्येक गुरुवार को झुमरा मे साप्ताहिक बाजार लगता है जिसमे काफी भीड़ होती है। आए दिन बकरा,बकरी एवं अन्य पशुओं को बेचने वाले विक्रेता एनएच 522 के किनारे लगभग आधे रोड को घेरे रहते हैं जिसमें थोड़ी सी जगह पर में ही गाड़ियां का आवागमन होता रहता है। स्थानीय प्रशासन एवं बाजार समिति का इस पर कोई ध्यान नहीं है बाजार समिति केवल चुंगी वसूली मे लगे रहते है। बाजार समिति को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सरकार को बाजार से बड़ा रेवेन्यू प्राप्त होता है फिर भी सभी सोए है। खबर लिखने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था।