विधानसभा आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण मतदान हेतु अधिसूचना जारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन….
देवघर जिला अन्तर्गत तीन विधानसभा क्षेत्रों हेतु 20 नवम्बर को होगा मतदानः-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त….
मतदाताओं के सुविधा अनुरूप सुबह 7ः00 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे तक होगा मतदानः-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त….
मतदाताओं को शत प्रतिशत जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त….
देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को देवघर समाहरणालय के सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत दूसरे चरण से संबंधित जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि दिनांक-22.10.2024 को गैजेट नोटिफिकेशन की तारीख तय की गयी, नामांकण की तिथि दिनांक-29.10.2024 निर्धारित की गयी है, स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन की तिथि 30.10.2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 01.11.2024 तय गयी है, मतदान की तिथि-20.11.2024 निर्धारित की गयी है। इसके अलावा मतगणना की तारीख 23.11.2024 चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 25.11.2024 निर्धारित की गयी है।
इसके अलावे प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अन्तर्गत विधानसभा आम चुनाव में लगभग 1121706 मतदाता हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। इसके अलावे मधुपुर विधानसभा अन्तर्गत 409 मतदान, सारठ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 376 मतदान केन्द्र एवं देवघर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 460 मतदान केन्द्रों की संख्या है। इस प्रकार देवघर जिला अन्तर्गत कुल 1245 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी बूथों पर एएमएफ की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी।
वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावे भयमुक्त, शांतिपूर्ण व सुरक्षित मतदान को लेकर एफएसटी-33, भीएसटी-12, एसएसटी-39, एटी-04, एईओ-04 एवं वीवीटी-06 टीम का गठन किया गया एवं कुल 158 सेक्टर ऑफिसर को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही देवघर जिला अन्तर्गत विभिन्न सीमाओं पर कुल 05 (अंधरीगादर, दर्दमारा, दुम्मा, जयपुर मोड़ व जमुआ) आदि चेक पोस्ट बनाये गये हैं।
आगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि आज से 29 अक्टुबर तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया चलेगी, जिसके तहत सुबह 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक निर्वाची कार्यालय में प्रत्याशी अपना नामांकण करा सकते हैं। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। साथ ही शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किया जा रहा है।
दिव्यांग व 85+ बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा हेतु होम वोटिंग की व्यवस्था….
इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इस कड़ी में जिले के सभी दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं हेतु पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा सुनिश्चित की गयी है, ताकि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और सुविधापूर्वक अपने घर से ही मतदाता मतदान कर सकें।
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत निर्वाचन द्वारा गठित टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान कराया जाना हैं। ज्ञात हो कि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं व 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही वोट देने की सुविधा हेतु उन्हें पोस्टल बैलट का विकल्प चुनाव आयोग द्वारा प्रदान किया गया है। आयोग के मुताबिक घर से वोट डालने के इच्छुक मतदाता बीएलओ के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म जमा करने के बाद बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार की सुविधा देने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसे मतदाताओं के परिजन या बच्चे बाहर रहते हैं।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।