Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़निरसा पांडेडीह के जंगल में जोरदार आवाज के साथ भू धसान हुई,...

निरसा पांडेडीह के जंगल में जोरदार आवाज के साथ भू धसान हुई, अवैध खदान से कोयले निकालने के कारण, ग्रामीणों को दशरथ में जीने को मजबूर

निरसा पांडेडीह के जंगल में जोरदार आवाज के साथ भू धसान हुई, अवैध खदान से कोयले निकालने के कारण, ग्रामीणों को दशरथ में जीने को मजबूर

निरसा मनोज कुमार सिंह

निरसा: निरसा थाना अंतर्गत पांडे डीह तीन नंबर फटका के जंगल में अवैध कोयला खदानों से निकलने के कारण यह भू धसान हुई हैं। बीती रात भू धसान लगभग 10 / 10 मीटर की हुई। इस कारण ग्रामीणों के घरों में दरारे आई जिससे ग्रामीण में दहशत में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का घटना कई बार घट चुकी है। मगर इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन दिया हूं लेकिन इस पर किसी की ध्यान नहीं पड़ती है। अवैध कोयला तस्कर के द्वारा बीती रात में साइकिल, मोटरसाइकिल व स्कूटर के द्वारा अवैध कोयला हजारों बोरियां की चोरी किया जाता है। यदि हम लोगों ने कोयला खदानों को ठेकेदारों को बोलता हूं तो वह धमकी देता है कि रात में घरों में डकैती कर दूंगा। डिप्टी करने जाते हो तो वही मरवा दूंगा इस कारण ग्रामीणों में दहशत की माहौल है। ग्रामीणों की जान की सुरक्षा आखिर कौन करेगा?
ग्रामीणों का मांग है कि हमारी जान की सुरक्षा स्थानीय प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधि प्रदान करने की कृपा करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments