रांची जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी है। वहीं शनिवार को दिन के 11 बजे से ईडी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से भी पूछताछ शुरू की। धीरज साहू से पूछताछ लगभग 11 घंटे तक चली और वह रात 9.45 बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले। रविवार को भी साहू से पूछताछ जारी रहेगी। दूसरी ओर साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव भी शनिवार को ईडी कार्यालय पहुंचे।
कांग्रेस सांसद धीरज साहू से ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने को लेकर सवाल पूछा। ईडी ने पूछा कि जब मुख्यमंत्री रहते हेमंत सोरेन के पास दिल्ली में गाड़ियां उपलब्ध थीं, तो उन्हें कार क्यों दी गई थी।
सूत्रों के अनुसार ईडी के सवालों पर सांसद धीरज साहू ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। ईडी ने हरियाणा के मानेसर आवास से लिए गए लैपटॉप के डाटा को भी उनकी मौजूदगी में रिट्रिव कराया। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, धीरज साहू जांच में एजेंसी के अधिकारियों को सहयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं, शनिवार को साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को ईडी ने अवैध खनन व गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। शनिवार को उनके जब्त लैपटॉप व मोबाइल फोन का डाटा लिया गया।