Sunday, November 3, 2024
Homeआज तक का खबरहथियार के बल पर लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को...

हथियार के बल पर लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम

धनबाद/मनोज कुमार सिंह

धनबाद: धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र की सिंदूरपुर स्थित अपराधियों ने एक घर में घुसकर हथियार के बल पर लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। नकाबपोश अपराधियों ने घर के लोगों के साथ मारपीट भी की। लूटकांड में करीब आधा दर्जन अपराधी शामिल थे। इस दौरान अपराधी लाखों रुपये के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गये। पुलिस रात से ही मामले की जांच कर रही है।

बंधक बनाकर डकैती
घटना बलियापुर थाना क्षेत्र की है। जहां सिंदूरपुर स्थित बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर के आवास पर शाम करीब 7 बजे नकाबपोश अपराधियों ने दस्तक दी। बेंगू ठाकुर के बेटे राजेश मुखर्जी ने बताया कि अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद उनकी पत्नी झूमा मुखर्जी ने दरवाजा खोला। पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला। अपराधियों ने उन्हें बंधक बना लिया। इससे वह चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर बेंगू ठाकुर, उनकी पत्नी भारती और राजेश मुखर्जी दरवाजे की ओर दौड़े। अपराधियों ने इन तीनों को भी हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनकी पिटाई करते हुए सभी के हाथ-पैर गमछे व अन्य कपड़ों से बांध दिये। अपराधी पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे।

पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे अपराधी
राजेश मुखर्जी ने बताया कि अपराधियों को सूचना मिली थी कि घर में पांच करोड़ रुपये मौजूद हैं। जिसके चलते अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। उन्होंने अपराधियों से कहा कि इतना पैसा कहां से लाएंगे। इसके बाद अपराधी खुद ही घर में पैसे ढूंढने लगे। उन्होंने तीन आलमारियां और बक्से तोड़ दिए। साथ ही कई सामानों को इधर-उधर फेंक दिया। अपराधियों ने 12 भर सोने के आभूषण और एक लाख रुपये नगद लूट लिये। अपराधियों ने कहा कि वे छोटे सरकार प्रिंस खान के आदमी हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी अपराधियों ने राजेश मुखर्जी से यह भी पूछा कि क्या वह छोटे सरकार को जानते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, हमने इनके बारे में सिर्फ अखबारों में पढ़ा है। अपराधियों ने पुलिस में केस नहीं करने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ भूपेंद्र रावत, बलियापुर थाना प्रभारी सूबेदार यादव अपने दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। एसडीपीओ भूपेंद्र रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments