रांची : ईडी आज जमीन कारोबारी कमलेश कुमार से पूछताछ करेगी
रांची : रांची जमीन घोटाले में जमीन कारोबारी कमलेश कुमार Land dealer Kamlesh Kumar से ईडी आज पूछताछ करेगी. ईडी ने आज कमलेश को तलब किया है. उसे पांच बार ईडी ने समन किया है लेकिन अब तक उपस्थित नहीं हुआ. आखिरी बार ईडी ने 19 जुलाई को उपस्थिति का समन भेजा था. लेकिन मानसिक तौर पर परेशान होने और केस जुड़ी जानकारी उसने मांगी थी. साथ ही दो सप्ताह का वक्त भी मांगा था. ऐसे में एजेंसी ने आज की उपस्थिति का समन भेज दिया था.
कमलेश फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी और आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री के आरोपी है. पहले भी कई बार समन भेजने के बावजूद वह ईडी ऑफिस में हाजिर नहीं हुए है.
बता दें कि 21 जून को कमलेश के कांके रोड स्थित फ्लैट पर ईडी ED ने छापेमारी की थी, जिसमें एक करोड़ अधिक कैश व 100 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. ईडी की छापेमारी के बाद से ही वह फरार चल रहा है. ईडी की अनुशंसा पर कांके थाने में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.Investment : झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार मिलेगा