निरसा (मनोज कुमार सिंह)। निरसा के कालूबथान राज्य सरकार के निर्देश पर 30 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाली आपके सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कलियासोल प्रखंड के आंखद्वारा पंचायत मे शुक्रवार को किया गया। बेगार पंचायत सचिव, मुखिया एवं रोजगार सेवक हड़ताल मे जाने के कारण बीडीओ जयप्रकाश नारायण को ही अपने प्रखंड कर्मचारीयों के साथ लेकर सभी व्यवस्था करना पड़ा जिसे लेकर कार्यक्रम शुरू होने मे देर हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी एवं बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम मे सबसे अधिक आवेदन आबुआ आवास के लिए 562 जमा हुआ, वृद्धावस्था पैंशन 62, आयुष्मान कार्ड 27, जाति प्रमाणपत्र 20, पशुधन योजना 16 सहित कुल 675 आवेदन प्राप्त हुआ।जिसमें 45 आवेदन का निष्पादन हो पाया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रधान सहायक विकास कुमार, डीपी आरओ मुवारक अंसारी, जेई विक्की रजक, रोहित राज, 20 सुत्री अध्यक्ष जोतिलाल मुर्मू , पुर्व मुखिया सष्टि सिंह सहित प्रखंड कर्मचारी उपस्थित थे।