बिहारी लाल चौधरी कपड़ा की दुकान में काम कर रहे कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन
निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा : निरसा में स्थित बिहारी लाल चौधरी कपड़ा की दुकान में काम कर रहे कर्मियों ने रविवार को दुकान के मुख्य द्वार में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना में बैठ गई जिसमें किसी भी ग्राहक को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था ।
वही बात करते हुए कुर्मी पूजा दास ने बताया कि हम लोगों को ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है और कहा जाता है कि तुम्हारे काउंटर से जितना सेल होगा उसे पर हम तुमको कमीशन देंगे हम लोगों का मांग यही है कि हमलोगो को एक फिक्स वेतन दिया जाए हम लोगों को कोई इंसेंटिव की जरूरत नहीं है हमें महीना में कम से कम 8 से ₹10000 मानदेय दिया जाए एवं 12 घंटा जो ड्यूटी लिया जाता है हम महिला है हमें 8:00 छोड़ दिया जाय। साथ ही हफ्ता में एक दिन का छुट्टी दिया जाए पूरे निरसा में शुक्रवार को दुकान बंद रहती है परंतु हम लोगों से शुक्रवार को भी काम लिया जाता है।
कर्मियों में पूजा दास,मीरा दे, मिस्टी झा, संगीता सिंह, माया राय ,गायत्री देवी अंजली कुमारी सहित अन्य कर्मी धरना प्रदर्शन में शामिल थे। वही दुकानदार के मैनेजर गोपाल मोहता ने बताया कि हम लोग 2 दिन का समय लेते हैं 2 दिन के बाद जो भी उचित फैसला होगा वह कर्मियों को कर दिया जाएगा तब जाकर प्रदर्शन को तोड़कर कर्मी पुनः काम पर लग गए।