Weather Update: झारखंड में कहीं बारिश कहीं वज्रपात होगा, जानें मौसम का हाल कैसा रहेगा
रांची :मौसम रोज नई करवट ले रहा है. कभी तेज तो कभी धीमी चाल के साथ मानसून खूब आंखमिचौली खेल रहा है. कई दिनों तक इंतजार करवाने के बाद मानसून अब दोबारा जोर पकड़ा है. देशभर के कई राज्यों में इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है.
सूबे में मौसम के तेवर बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में आज भी गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तो इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी रांची सहित कई इलाकों में गुरुवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. रांची में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. अनुमान है कि कई जिलों में हल् से मध्यम बारिश हो सकती है.लातेहार: कांवारियों से भरी सवारी गाड़ी बिजली के खंभे से टकरायी, करंट लगने से पांच की मौत