Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Weather Update: मानसून का असर रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में...

Weather Update: मानसून का असर रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में में देखने को मिल रहा है, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: मानसून का असर रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में में देखने को मिल रहा है, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: अब मानसून (Monsoon) पूरे राज्य में आ चुका है. इसका असर राजधानी रांची Ranchi (Ranchi) सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है. आज भी राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में अच्छी खासी झमाझम बारिश होने की संभावना है. सभी जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

मौसम विभाग के अनुसार कि राज्य के सभी हिस्सों (जिला) में मानसून की अच्छा असर देखा जाएगा. रांची सहित राज्यभर में अच्छी बारिश होने के आसार है. विभाग ने यह भी बताया है कि ऐसी स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रहेगी.

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील
रांची सहित राज्यभर में आज मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अच्छी खासी झमाझम बारिश होगी. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने राज्यभर में अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा है बारिश के वक्त लोग बिना वजह या काम के अपने घरों से बाहर न निकलें. पेड़ों के नीचे शरण न लें, जरूरत हो तभी घरों से बाहर निकले मगर सतर्क रहें, भारी बारिश के दौरान किसी सुरक्षित जगह या स्थानों का शरण लें.

पिछले 24 घंटे में नहीं हुई बराबर की बारिश
हालांकि बात करें अगर पिछले 24 घंटे की तो राजधानी रांची में बारिश नहीं के बराबर हुई. यहां दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा जिसके कारण दोपहर के समय लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. लेकिन आज के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी रांची सहित राज्यभर में आज मानसून का असर दिखेगा.

यानी राजधानी रांची सहित राज्यभर में आज अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान विभाग ने व्रजपात की संभावना जताते हुए लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में अबतक 50 प्रतिशत कम बारिश देखने को मिली है लेकिन अब होने वाली बारिश से भरपाई हो सकेगी.Weather Update: मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया, वज्रपात की भी आशंका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments