Wednesday, January 22, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Weather Update: रांची में आज भी होगी बारिश, जानें इस दिन तक...

Weather Update: रांची में आज भी होगी बारिश, जानें इस दिन तक होगा मौसम में सुधार

Weather Update: रांची में आज भी होगी बारिश, जानें इस दिन तक होगा मौसम में सुधार

रांची : राज्य में एक बार फिर से मानसून Monsoon सक्रिय हो गया है. राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में अच्छी-खासी बारिश हुई. कल से ही राज्य के कई जिलों में आसमान में बादल में छाए हुए थे. कई जिलों में तो भारी बारिश भी हुई. कही छिटपुट की बारिश हुई. लेकिन राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम मौजूदा समय में ओडिशा के ऊपर केंद्रित है. इसके प्रभाव क्षेत्र में आने के कारण अगले तीन दिन राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.

आज के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश देखी जा सकती हैं. आज राजधानी रांची Ranchi में अधिकतम 28 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है. आज, 24 जुलाई और 25 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के प्रबल संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम मौजूदा समय में ओडिशा के ऊपर केंद्रित है. इसका असर राज्य के सभी हिस्सों में देखा जा रहा है.दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 37 मजदूरों की वतन वापसी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments