निरसा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में नए अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन
निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में नए अंचल अधिकारी से मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया एवं साथ ही साथ निरसा बाजार में आए दिन लग रहे जाम की समस्या पर चर्चा हुई आंचल अधिकारी ने चेंबर और पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर इस समस्या का निदान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। और साथ ही चैंबर की टीम ने मौजूदा प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी मुलाकात की और उन्हें भी जाम की समस्या से अवगत कराया और संयुक्त रूप से इस पर कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया मौके पर चेंबर सचिव राहुल तायल कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा के साथ-साथ सोनू साव,हाशिम अंसारी,सुखेंदु दत्ता, श्याम बिहारी, शम्स आलम, तेज प्रकाश खेड़िया, कमल खेड़िया, पप्पू बर्मन,स्वरूप चक्रवर्ती,सनातन दे आदि उपस्थित थे।