Monday, January 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार के छपरा में ट्रिपल मर्डर

बिहार के छपरा में ट्रिपल मर्डर

बिहार के छपरा में ट्रिपल मर्डर

बिहार: बिहार के छपरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका और उसके परिवार के 3 सदस्यों की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव का है।

मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनकी दो नाबालिग बेटियों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका द्वारा बात नहीं करने से युवक नाराज था। इसी बीच मंगलवार की रात जब प्रेमिका और उसके परिवार के सभी लोग घर की छत पर सो रहे थे तभी युवक छत पर चढ़ गया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया मां किसी तरह से भागकर बचने में कामयाब रही और पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सनकी प्रेमी एवं उसके साथी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। घायल महिला का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।NEET पेपर लीक केस में 2 और गिरफ्तार, पटना से पकड़े गए पंकज पर पेपर चुराने का आरोप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments