डाढा मॉडल विद्यालय मे तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करा दी गई
मुखिया एवं विधायक जी को बहुत बहुत धन्यवाद – छात्र एवं छात्रायें
इचाक संवादददाता:इचाक प्रखंड के अंतर्गत डाढा़ स्तिथ मॉडल विद्यालय मे शिक्षकों कमी से दंश झेल रही थी जिसके चलते छात्र -छात्राओं ने एक दिवसीय धरना रखा था विधायक अमित कुमार यादव ने कहे थे की अथाशीर्घ हि विधालय मे तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करा दिया जायेगा अतः यह खबर को छपते हि 24 घंटे मे हि संज्ञान मे लेते हुए 3 शिक्षक की प्रतिनियुक्ति डाढा मॉडल विद्यालय मे करा दिया गया है.
शिक्षकों की नियुक्ति करवाने मे स्थानिये मुखिया एवं विधायक अमित कुमार यादव जी का भरपुर सहयोग रहा मुखिया प्रतिनिधि दयानन्द कुमार मेहता ने बताया की मॉडल विद्यालय मे शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई एकदम से नही हो पा रही थी जिससे शिक्षकों की कमी को ल लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले उन्होंने बताया की तीन शिक्षको की नियुक्ति डाढा मॉडल विद्यालय मे करा दिया गया है उन्होंने डिसी महोदया एवं डी ई ओ सर को बहुत बहुत आभार कहा।