YouTube पर वीडियो देख बना रहे थे बम, हुआ ब्लास्ट 5 बच्चे घायल
बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बच्चे YouTubeदेखकर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 5 बच्चे घायल हो गए।
बम बनाने की कोशिश के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के मुन्नी बंगरा कल्याण गांव की है, जहां कुछ बच्चे यूट्यूब देखकर बम बनाना सीख रहे थे। बच्चे टार्च में माचिस और पटाखे का बारूद निकालकर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी धमाका हो गया।
धमाके की वजह से पांच बच्चे घायल हो गए हैं। इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 4 बच्चे आंशिक रूप से झुलस गए। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Information मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। एसएसपी राकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों के बम बनाने की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ। इसके अलावा सभी घायल बच्चों का इलाज गायघाट पीएससी में चल रहा है।रांची: ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस