Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन का लिया गया निर्णय
देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर-द प्रेस क्लब ऑफ़ देवघर के तत्वाधान मे देवघर पदाधिकारी एवम कार्यकारणी की पहली बैठक स्थानीय एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया.बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अमर नाथ पाठक ने किया इस दौरान मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अनल कांत मिश्रा,रणजीत कुमार, सचिव राजेश सिन्हा संयुक्त सचिव अनूप कुमार राय,कोषाध्यक्ष अरुण केशरी सह कोषाध्यक्ष पप्पू भारतीय उपस्थित थे. इसके अलावे कार्यकारणी मे उपेंद्र कुमार,इम्तियाज़ अंसारी, परमजीत कुमार, युगल कुमार, मिन्हाज अंसारी, संजय यादव, राजा यादव, गौरव जयसवाल, ललित भारती, अनीता चौधरी बैठक में उपस्थित थे.इस दौरान कई बिन्दुओ पर चर्चा किया गया एवम सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया.

1)उपायुक्त के यहां लंबित( पत्रकारों मजेठिया वेज बोर्ड लागू करने वाले केस का निष्पादन) मांगो को लेकर आंदोलन एवम झारखण्ड उच्चन्यायलय मे पीआईएल दायर करने का निर्णय.

2)कुछ अखबारों के प्रवंधन के द्वारा फर्जी सर्कुलेशन दिखाकर सरकारी पैसे का लगातार गबन किया जा रहा है इसको लेकर उच्च स्तरीय शिकायत करनें एवम इसकी जाँच हेतु उच्च न्यायालय पीआईएल दायर करने का निर्णय लिया गया है.

3)पत्रकारों की अनुबंध पर नियुक्ति बंद हो उन्हें मजेठिया बेस बोर्ड के द्वारा तय मानको के अनुसार वेतन भुगतान हो इसको लेकर भी चर्चा किया गया.

4)आगामी 14 सितंबर को गांधी प्रतिमा के समक्ष पत्रकारों के हित मे मांग को लेकर उपवास कार्यक्रम के साथ वृक्षा रोपण कार्यक्रम भी किया जाना है

5)वहीं पुनःसदस्यता अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

6)सभी पदाधिकारी एवम कार्यकारिणी सदस्य ने मिलकर उत्तम आनंद वत्स को दी प्रेस क्लब संगठन का प्रवक्ता बनाने का निर्णय लिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments