द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने डीसी से की शिष्टाचार मुलाकात, प्रेस क्लब बिल्डिंग हैंड ओवर करने पर हुई चर्चा
देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के प्रथम कार्यकाल के लिए संपन्न कराए गए चुनाव के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारणी के सदस्यों ने समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय में उपायुक्त विशाल सागर से शिष्टाचार मुलाकात किया । क्लब के सचिव राजेश किशोर ने क्लब के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय कराया। इस दौरान द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब भवन को जल्द ही हैंडओवर करने की चर्चा की। जिस पर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही इस मामले पर सकारात्मक विचार के बाद निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार एवं द प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष अरुण केशरी उपाध्यक्ष रंजित कुमार संयुक्त सचिव शिवम मिश्रा , सह कोषाध्यक्ष पप्पु कुमार यादव उर्फ पप्पु भारतीय कार्यकरिणी सदस्य उपेंद्र बर्नवाल, परमजीत कुमार, राजा कुमार, संजय यादव, अनिता चौधरी, जीतन कुमार समेत क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने डीसी से की शिष्टाचार मुलाकात, प्रेस क्लब बिल्डिंग हैंड ओवर करने पर हुई चर्चा
RELATED ARTICLES