Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़हाईकोर्ट ने भाजपा से निष्कासित नेत्री सीमा पात्रा की क्रिमिनल रिवीजन को...

हाईकोर्ट ने भाजपा से निष्कासित नेत्री सीमा पात्रा की क्रिमिनल रिवीजन को अमान्य किया

हाईकोर्ट ने भाजपा से निष्कासित नेत्री सीमा पात्रा की क्रिमिनल रिवीजन को अमान्य किया

रांची :भाजपा से निष्कासित नेत्री सीमा पात्रा Seema Patra की क्रिमिनल रिवीजन को हाईकोर्ट ने अमान्य कर दिया है. कार्ट ने क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन को अपील याचिका में तब्दील किया है. निचली अदालत से डिस्चार्ज पिटीशन खारिज किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. सीमा पात्रा पर निचली अदालत में आरोप गठन होना है. खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिस्चार्ज पिटीशन फाइल किया था. जिसे निचली अदालत खारिज किया है.

सीमा पात्रा पर आदिवासी दिव्यांग युवती को बंधक बनाकर शोषण अत्याचार और प्रताड़ित करने का आरोप है. सीमा पात्रा के खिलाफ अरगोड़ा थाना में कांड संख्या 285 /2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 31 अगस्त को अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल में ढ़ाई माह तक रहने के बाद एसटीएससी की विशेष कोर्ट से जमानत मिला था.

सीमा पात्रा के घर पर पीड़िता सुनीता मेड का काम करती थी जिसे 8 साल तक बंधक Hostage बनाकर सीमा पात्रा ने अत्याचार की सभी हदें पार कर दी थी. गर्म तवे से पीड़िता के शरीर पर दागा करती थी. मुंह से सौच साफ कराती थी. सीमा पात्रा का बेटा के दोस्त ने पीड़िता सुनीता को सीमा पात्रा के चुंगल से मुक्त कराया था. यह आरोप प्राथमिकी में लगाया गया है. बता दें कि सीमा पात्रा एक रिटायर्ड आईएएस की पत्नी है.झारखंड में मानसून की एंट्री, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments