Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 40000 घुस लेते धर दबोचा...

एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 40000 घुस लेते धर दबोचा ।

 

एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 40000 घुस लेते धर दबोचा ।

जमीन म्यूटेशन को लेकर 60000 रुपया का की जा रही थी मांग

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारु-: दारु अंचल का राजस्व कर्मचारी सीमंत दत को निगरानी की टीम ने गुरुवार को 40 हज़ार रुपैये रिस्वत लेने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी के साथ रामदेव खैरिका निवासी तपेश्वर प्रसाद उर्फ़ छोटन को भी अंचल की दलाली के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है। अंचल कार्यालय मे निगरानी की टीम आने की सूचना मिलते ही पूरे मुख्यालय मे हड़कंप मच गया।

प्रखंड व अंचल कर्मी अपने ऑफिस को बंद कर सभी एक कमरे मे बैठ गये। निगरानी की करवाई के बारे मे टीम मे शामिल डीएसपी और इंस्पेक्टर ने बताया की उन्हे झुमरा निवासी संतोष कुमार पिता प्रभु राम के द्वारा शिकायत मिली थी की जिनगा, रामदेव खैरिका और दिगवार पंचायत का राजस्व कर्मचारी का पदभार संभाल रहे सीमंत दत तीन दाखिल ख़ारिज के मामले मे कुल 60 हज़ार रुपैये की रिस्वत की मांग कर रहे थे, रिस्वत दिये बिना काम को लटका कर रखा था और दाखिल ख़ारिज नही किया जा रहा था।

दाखिल ख़ारिज के तीन मामले संतोष कुमार 10 डिसमिल दामोदर राम पिता रूपलाल राम 10 डिसमिल और शशि रंजन पिता जानकी राम 3 डिसमिल कुल 23 डिसमिल के दाखिल ख़ारिज के लिए 60 हज़ार रुपैये की मांग की गयी थी। निगरानी की टीम ने अपने स्तर से मामले की जाँच करने के बाद जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए दबोचा। निगरानी की टीम सबसे पहले झुमरा चौक पहुंची जहाँ पर तापेश्वर उर्फ़ छोटन को फोन करके संतोष ने पैसा लेने के लिए बुलाया और साधे वेश मे मौजूद निगरानी टीम के सदस्यों के सामने 40 हज़ार रुपैये दाखिल ख़ारिज हेतु रिश्वत की रकम दिया।

रकम लेते ही निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा और उसे कर्मचारी सीमंत को फोन कर पैसे लेकर आने की बात कही। कर्मचारी ने उसे अपने कार्यालय आने को कहा जिसके बाद अंचल जाकर राजस्व कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अंचलाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू के कार्यालय कक्ष मे औपचारिकता पुरी करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर हज़ारीबाग ले गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments