Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Tender scam case : सीए हृदया नंद तिवारी की अग्रिम जमानत पर...

Tender scam case : सीए हृदया नंद तिवारी की अग्रिम जमानत पर जवाब दाखिल करने का ईडी को तिम मौका मिला

Tender scam case : सीए हृदया नंद तिवारी की अग्रिम जमानत पर जवाब दाखिल करने का ईडी को तिम मौका मिला

रांची : टेंडर घोटाला मामले में सीए हृदया नंद तिवारी CA Hridya Nand Tiwari की अग्रिम जमानत पर ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका मिला है. मामले में सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है. आपको बता दें, सीए हृदया नंद तिवारी जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के सहयोगी है. चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल से वीरेंद्र राम को हृदया नंद तिवारी ने ही मिलवाया था. मुकेश मित्तल के ऑफिस में हृदया नंद तिवारी काम करता था.

आपको बता दें, टेंडर कमीशन घोटाला मामले में 22 फरवरी 2023 को ईडी ED ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. इसके अलावे ईडी ने इनके तीन सहयोगियों नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता और राम प्रकाश भाटिया को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मामले में कार्रवाई करते हए ईडी की टीम ने वीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की थी. इन संपत्तियों को वीरेंद्र राम द्वारा टेंडर में कमीशन से अर्जित की गई है.

ईडी ने वीरेंद्र राम के ठिकानों में छापेमारी में करीब 40 लाख से अधिक के कैश और डेढ़ करोड़ के जेवरात बरामद किए थे. ईडी की पूछताछ में वीरेंद्र राम के 125 करोड़ की चल -अचल संपत्ति की जानकारी मिली थी. इस मामले में अबतक सूबे के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जबकि ईडी ने अबतक 3 चार्जशीट दाखिल की है.Jharkhand : ईडी के समन की अवहेलना मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments