Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़NTA-NEET मुद्दे पर 'INDIA' के छात्र संगठनों का हल्लाबोल, 3 जुलाई को...

NTA-NEET मुद्दे पर ‘INDIA’ के छात्र संगठनों का हल्लाबोल, 3 जुलाई को करेंगे प्रदर्शन

NTA-NEET मुद्दे पर ‘INDIA’ के छात्र संगठनों का हल्लाबोल, 3 जुलाई को करेंगे प्रदर्शन

नी
ट यूजी परीक्षा का परिणाम 4 जून के घोषित किया गया था. तभी से इस मामले पर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. छात्रों के साथ ही उनके अभिवावक भी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं.

इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में भी इस मुद्दे को उठाया. इस बीच खबर है कि नीट और एनटीए को लेकर बुधवार 3 जुलाई को इंडिया गठबंधन से जुड़े छात्र संगठन सड़कों पर उतरेंगे.

नीट परीक्षा के परिणाम को लेकर पूरा विपक्ष और उनसे जुड़े छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. संगठनों की मांग है की नीट परीक्षा दोबारा से कराई जाए और भविष्य के लिए एनटीए को रद्द कर नई व्यवस्था लागू की जाए. इसके साथ ही छात्र संगठन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं.

इंडिया ब्लॉक से जुड़े छात्र संगठन करेंगे विरोध

इंडिया ब्लॉक से जुड़े छात्र संगठन NSUI, समाजवादी पार्टी, RJD, IASA समेत 6 संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर इस मामले को लेकर जकर हमला बोला. इस दौरान संगठनों ने कहा कि एनटीए बहुत बड़ा घोटाला है. ऐसे में इसे रद्द कर देना चाहिए. संगठनों ने कहा कि परीक्षा में हुई धांधली से छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है.

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि एनटीए की नाकामी गुजरात के गोधरा से शुरू होकर दिल्ली तक आ गई. अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर एनटीए को बचाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का कहना है कि कुछ भी नहीं हुआ है जबकी CBI ने गुजरात, बिहार से कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे सब कुछ साफ हो गया है.

सभी छात्रों ने मिलकर एक साझा प्रस्ताव पास किया जिसमें यह मांग की गई हैं.

  • NTA को बैन किया जाए.
  • NEET की परीक्षा दोबारा कराई जाए.
  • शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दें

‘नीट मामले पर संसद शांत’

छात्र नेताओं का कहना है कि संसद का कल आखिरी दिन है लेकिन इस मुद्दे पर संसद शांत है. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ आवाज नहीं उठाने दी जा रही है. ऐसे में बुधवार को देश भर में इंडिया गठबंधन के सभी छात्र संगठन दिल्ली के जंतर-मंतर के साथ ही देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. नेताओं ने यह भी कहा कि CUET का रिजल्ट नहीं आया है. लेकिन अभी से छात्रों में रिजल्ट को लेकर डर है. उन्होंने कहा कि कई सेंटरों पर शिकायत आई थी कि वहां छात्रों को अलग से जाकर परीक्षा देने दी. छात्र नेताओं ने कहा कि एनटीए अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.

‘शिक्षा मंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देना चाहिए’

इसके साथ ही छात्र नेताओं ने कहा कि प्रीमियम कोचिंग सेंटर्स को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने साफ कहा कि अगर पैसों का लेन-देन नहीं हुआ है तो शिक्षा मंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह हुत बड़ा स्कैम है. अग्निवीर की तरह इन परीक्षाओं में भी छात्र घटते जाएंगे. ग्रामीण इलाकों में जहां 60% छात्र मेडिकल की परीक्षा देते थे अब वो घटकर 20% के करीब रह गए हैं.NEET-UG paper leak: CBI ने झारखंड में स्कूल प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments