साहिबगंज: मरीजों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं- सीएम
साहिबगंज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, वार्डों, दवा काउंटर, डॉक्टरों व कर्मियों की उपस्थिति समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों का बेहतर व त्वरित इलाज करने की हिदायत दी.
कहा कि इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए इलाज के सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है. मरीजों को इसका पूरा लाभ मिले, इसे अस्पताल प्रशासन सुनिश्चित करे. उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज में शिवगादी श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे