Friday, September 20, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रीडिंग केम्पेन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रीडिंग केम्पेन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।

रीडिंग केम्पेन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दारू// झारखण्ड शिक्षा परियोजना
परिषद द्वारा रूम टू सहयोग से “सब पढ़ें” मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग, रीडिंग कैम्पेन 2024 झारखंड कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27 अगस्त से 9 सितम्बर, 2024 किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार के रीडिंग कैंपेन वाहन के आगमन प्रखंड संसाधन केंद्र दारू में हुआ ।इस वाहन को प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी जवाहर प्रसाद , प्रखंड विकास पदाधिकारी –
हारून रशीद , थानाप्रभारी सफीक खान बीस सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह,जिला परिषद सदस्या गीता देवी बीससूत्री उपाध्यक्ष कैलाश पति देव,कोडरमा लोकसभा संसद प्रतिनिधि – मिठू रविदास , बलदेव बाबू, महेंद्र नारायण  बीआरपी, सीआरपी, रूम टू रीड से एकता कुमारी , विद्यालय शिक्षक, पप्पू कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा के महत्व को उजागर करना और छात्रों के बीच पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में राज्य की ओर से सभी प्राथमिक विद्यालयों में 3 से 8 आयु वर्ग के बच्चों में पठन को प्रोत्साहित करने एवं पठन कौशल के विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रूम टू रीड, आईपीएल और यूनिसेफ के सहयोग से “सब पढ़ें” मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग, रीडिंग कैम्पेन के तहत एम एस बालक विधालय दारू के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक, बाल संसद के सभी सदस्य व बच्चे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments