Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Ranchi: बरही विधानसभा क्षेत्र में 24 साल से लड रहे दो यादव...

Ranchi: बरही विधानसभा क्षेत्र में 24 साल से लड रहे दो यादव नेता

Ranchi: बरही विधानसभा क्षेत्र में 24 साल से लड रहे दो यादव नेता

रांची: बरही विधानसभा क्षेत्र हज़ारीबाग़ जिले की सामान्य सीट है। 1952 में रामेश्वर महथा यहां से पहले विधायक बने. इस विधानसभा सीट पर रामगढ़ राजघराने की पार्टी का प्रभाव था. इसका प्रतिनिधित्व 1967 और 1969 में कुँवर इंद्रजीतेंद्र नारायण सिंह ने और 1977 में राजमाता ललिता राजलक्ष्मी ने किया था। राजपरिवार की राजनीतिक पराजय के बाद कांग्रेस का प्रभाव बढ़ गया।

2014 में मनोज यादव जीते

1980 और 1985 में कांग्रेस के निरंजन सिंह विधायक रहे. साल 1990 में सीपीआई के रामलखन सिंह विधायक बने. लेकिन 1995 के चुनाव में रामलखन सिंह कांग्रेस के मनोज यादव से हार गये. मनोज यादव चार बार यानी बीस साल तक कांग्रेस विधायक रहे हैं. 1995 के अलावा वह 2000 और 2005 में भी विधायक चुने गये. वर्ष 2009 में वह भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला यादव से चुनाव हार गये। लेकिन साल 2014 में मनोज यादव ने बीजेपी विधायक अकेला यादव को हरा दिया. इसके बाद मनोज यादव खुद पार्टी बदल कर बीजेपी में शामिल हो गये. वहीं, उमाशंकर अकेला भी बीजेपी से दल बदल कर कांग्रेस में शामिल हो गये.

2019 में उमाशंकर कांग्रेस के टिकट पर अकेले जीते थे.

2019 के चुनाव में दोनों एक बार फिर आमने-सामने हुए. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मनोज यादव हार गये थे और उमाशंकर अकेले कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे. कांग्रेस ने फिर बारह सीटों पर कब्जा कर लिया. फिलहाल कांग्रेस के उमाशंकर ही विधायक हैं.

पिछले 24 सालों से यहां की चुनावी राजनीति इन्हीं दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी यादव नेताओं के इर्द-गिर्द केंद्रित रही है. हाथापाई और झड़पें हो रही हैं. यहां यादव, मुस्लिम और दलित मतदाताओं की बड़ी संख्या है। यह एक संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र है, जिसका पश्चिमी-उत्तरी हिस्सा बिहार सीमा से सटा हुआ है.High Court सांसद और विधायकों के लंबित आपराधिक मामलों में CBI और सरकार से मांगा जवाब

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments