Ranchi: 4.48 किलो गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार
Ranchi : 4.48 किलो गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए रातु थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 4.48 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गौतम कुमार और धीरज शामिल हैं.
दोनों बिहार के नवादा जिला के रहने वाले हैं. उन्होंने रातु में किराए का मकान ले रखा था. वहीं से वह गांजा की सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.मैथन होटल में छुपे कल दोपहर साइबर अपराधी को मैथन पुलिस ने गिरफ्तार किया