रांची: क्यूम अंसारी और निजाउल को सात साल की सजा
रांची: रांची सिविल कोर्ट ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार क्यूम अंसारी और निजाउल अंसारी को दोषी करार देते हुए सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की अदालत ने दोषियों पर 13 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोनों को अतिरिक्त नौ महीने जेल काटनी होगी.
पहला दोषी क्यूम अंसारी नगड़ी थाना क्षेत्र के बरसा गांव निवासी और निजाउल अंसारी लोहरदगा के कुडू थाना के जोनरो गांव निवासी है. दोनों को पुलिस ने 7 सितंबर 2018 को लोडेड देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ नगड़ी थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 139/18) दर्ज कराई थी.चांडिल: 18 साल की युवती ने तीन बेटियों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ