Wednesday, January 22, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची: आवास बोर्ड जर्जर फ्लैटों को तोड़कर नये भवन का निर्माण करेगा

रांची: आवास बोर्ड जर्जर फ्लैटों को तोड़कर नये भवन का निर्माण करेगा

रांची: आवास बोर्ड जर्जर फ्लैटों को तोड़कर नये भवन का निर्माण करेगा

रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची और आदित्यपुर में पुराने और जर्जर फ्लैटों को तोड़कर नये भवन का निर्माण करेगा. ट्रांजैक्शन एडवाइजर पद पर बहाल डेलॉइट ने सर्वे रिपोर्ट हाउसिंग बोर्ड को सौंप दी है। रिपोर्ट में रांची के बरियातू, हरमू और अरगोड़ा के अलावा आदित्यपुर में बोर्ड की कुल 11 जर्जर इमारतों को तोड़कर पुनर्निर्माण करने की बात कही गयी है.

इन इमारतों में करीब 5200 फ्लैट हैं. इसमें सार्वजनिक फ्लैटों के अलावा एमआईजी, एलआईजी और विकार अनुभागों के लिए बनाए गए किराये के फ्लैट भी शामिल हैं। फ्लैट निर्माण तक बोर्ड के आवंटियों को सरकारी दर पर मकान किराया देने का प्रस्ताव है। हाउसिंग बोर्ड के जर्जर फ्लैटों को तोड़कर नये मकान बनाने की जिम्मेदारी जुडको को दी गयी है.

हाउसिंग बोर्ड के जर्जर फ्लैटों की जगह नए निर्माण की योजना पिछले तीन साल से चल रही है। हालाँकि, अभी तक ज़मीन पर बहुत कुछ नहीं किया गया है। बोर्ड द्वारा बहाल लेनदेन सलाहकार द्वारा रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद मामले में और तेजी आने की संभावना है. रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने पुनर्निर्माण योजना को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है.

इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद जुडको निर्माण कार्य का डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई करेगा.जमशेदपुर: टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ की पार्टनरशिप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments