रांची: HC का सिमडेगा सिविल कोर्ट को निर्देश, पारा शिक्षक हत्याकांड के आरोपी का ट्रायल जल्द करें पूरा
रांची: वर्ष 2010 में सिमडेगा के पारा शिक्षक मनोज कुमार हत्याकांड के सूचक संजय कुमार की याचिका पर आज बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने सिमडेगा सिविल कोर्ट को इस केस से जुड़े अन्य अभियुक्तों के मामले में जल्द ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया है.
अधिवक्ता के माध्यम से सूचक ने हाई कोर्ट को बताया कि इस केस के मुख्य आरोपी नक्सली बारूद गोप के खिलाफ पिछले 14 वर्षों से सिमडेगा सिविल कोर्ट ट्रायल पूरा नहीं हुआ. जबकि इसी केस के आरोपी पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा भी हो गयी. हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. सूचक की ओर से अधिवक्ता अभय मिश्रा ने बहस की.रांची: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बेल पर शुक्रवार को ED की ओर से होगी बहस